Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करीना-अमृता के बाद ये एक्ट्रेस भी हुई कोरोना पॉज़िटिव, खुद को किया आइसोलेट

Shanaya Kapoor

Shanaya Kapoor

करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के कोरोना पॉज‍िट‍िव आने के बाद से अन्य सेलेब्स कोव‍िड-19 से संक्रमित पाए गए। इसमें संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर का नाम भी शामिल है। अब महीप की बेटी शनाया कपूर भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। शनाया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

शनाया ने लिखा- ‘मैं कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव पाई गई हूं। मुझमें हल्के लक्षण हैं पर मैं ठीक महसूस कर रही हूं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। चार दिन पहले किए गए टेस्ट में, मेरी रिपोर्ट निगेट‍िव आई थी, प्रीकॉशन के लिए जब दोबारा टेस्ट किया तो पॉज‍िट‍िव आया। मैं डॉक्टर द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही हूं। अगर आप मेरे संपर्क में आए हैं, तो अनुरोध करती हूं कि प्लीज अपना टेस्ट करवा लें। सभी सुरक्ष‍ित रहें!’

कोरोना की चपेट में अब तक करीना कपूर, उनकी मेड, अमृता करोड़ा, महीप कपूर, काजोल की बहन तनीशा मुखर्जी, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान और अब शनाया कपूर आ चुकी हैं। वहीं मलाइका अरोड़ा, करण जौहर और आल‍िया भट्ट का कोरोना टेस्ट निगेट‍िव आया है।

करण जौहर के घर हुई थी गेट-टुगेदर पार्टी

इस संक्रमण की शुरुआत कहां और किस्से हुई इसका तो पता नहीं, पर करण जौहर की पार्टी जरूर हाईलाइट हो गई। दरअसल, बीते दिनों बॉलीवुड सेलेब्स की दो पार्ट‍ियां हुई थीं। करण जौहर के घर 8 लोगों की गेट-टुगेदर पार्टी रखी गई थी, जिसमें मलाइका, अमृता, करीना, अर्जुन कपूर, महीप कपूर, सीमा खान, आलिया भट्ट शामिल हुए थे। वहीं रिया के घर हुई प्री क्रिसमस पार्टी में मलाइका, करिश्मा, अमृता, करिश्मा, मसाबा गुप्ता, पूनम दमानिया ने शिरकत की थी।

Exit mobile version