Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धर्मा प्रोडक्शन ने कार्तिक के बाद अब अपनी टेक्निकल टीम को भी किया रिप्‍लेस

After Karthik, Dharma Productions also replaces its technical team

After Karthik, Dharma Productions also replaces its technical team

बॉलीवुड का सबसे बड़ा प्रोडक्शंन हॉउस धर्मा प्रोडक्शंस ने हाल ही में कार्तिक आर्यन को फिल्‍म से बाहर किया था। जिसके बाद से ही कार्तिक आर्यन और करण जौहर की ‘दोस्‍ताना 2’ का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है। लेकिन अब ख़बरें हैं कि फिल्म की टेक्निकल टीम से भी कइयों को बाहर का रास्‍ता दिखाया जा रहा है। साथ ही धर्मा के बैनर से आलिया और रणवीर वाली फिल्‍म भी पुश हो रही है, जिसे खुद करण जौहर डायरेक्‍ट करने वाले हैं।

 

कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड, नियम उल्लंघन का लगा आरोप

दरअसल धर्मा से जुड़े ट्रेड एनालिस्‍टों ने बताया, “टेक्लिनकल टीम को भी हटाने की अपनी वजह हैं। वह यह कि अब तक फिल्‍म 22 से 25 दिन तक शूट हुई थी। उसकी शूटिंग पिछले साल कोरोना आने से पहले सर्दियों के मौसम में हिल स्‍टेशन पर हुई थी। मोन्टाज में वहां गाने शूट हुए थे। वह सीक्‍वेंस कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर पर फिल्‍माए गए थे। ये सीन फिर से शूट होने हैं। वह भी अलग हीरो पर। ऐसे में ऐसा फैसला मुमकिन है। हालांकि, अभी यह पहलू धर्मा के आला अधिकारियों के लिए चिंता का विषय नहीं है। उनका सारा जोर फिल्‍म के मेन हीरो को ढूंढने पर है। टेक्निकल टीम को मेन लीड की पसंद का रखा जाएगा।”

 

Exit mobile version