दोस्तों के साथ घर से निकले इंजीनियरिंग छात्र की अपहरण के बाद हत्या उसके दोस्तों ने नशेबाजी के विवाद में कर दी थी। नशेबाजी में हुई मारपीट में एक दोस्त ने सिर पर ईंट से वार कर दिया था और गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो गई। घबराएं दोस्तों ने शव को कानपुर देहात के सिकंदरा के रसधान हाईवे किनारे फेंक कर फरार हो गये थे। मृतक के पिता की तहरीर पर लिखे मुकदमें की जांच करते हुए पुलिस हत्यारे तीन युवकों को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया।
डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस लाइन में गुरूवार को इंजीनियंरिग छात्र समीर पटेल हत्याकांड का पर्दाफाश किया।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मूल रूप से शिवराजपुर के बिरीधामऊ निवासी संजय पटेल आवास विकास तीन के सेक्टर एक में रहते हैं। उनका 23 वर्षीय बेटा समीर पटेल बीती 16 दिसम्बर की शाम को घर से अपने दोस्त अभय यादव, दीपराज यादव व किशन शुक्ला के साथ अभय की कार से निकला था। तबसे उसका कहीं पता नहीं चल रहा था। दोस्तों से पूछा तो तीनों ने गुमराह करते हुए अलग-अलग जानकारी देते रहें। दोस्तों से पूछताछ व काफी खोजबीन के बाद बेटे के न मिलने पर पिता संजय ने 20 दिसम्बर को थाना कल्याणपुर पुलिस को सूचना दी। पिता की तहरीर पर तीनों दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कल्याणपुर पुलिस ने जांच शुरू की।
डीसीपी पश्चिम ने बताया कि पुलिस टीम ने तीनों दोस्तों से पूछताछ करने के साथ ही आसपास के जनपदों की पुलिस से भी संपर्क किया। इस पर कानपुर देहात पुलिस ने बताया कि बीती 17 दिसम्बर को एक युवक का शव सिकंदरा में रसधान हाईवे किनारे पड़ा मिला था। इस पर जांच के लिए गठित पुलिस टीम कानपुर देहात पहुंची तब जाकर शव की शिनाख्त समीर के रूप में हुई। बताया कि मामले में जब पुलिस ने सख्ती से मृतक समीर के तीनों दोस्तों से पूछताछ की तो अभय यादव, दीपराज यादव व किशन शुक्ला निवासी कानपुर देहात ने हत्या की बात कबूल की।
शराब के नशे में हुए विवाद के बाद की हत्या
पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि हत्यारे अभय यादव ने बताया कि उसकी भाभी के अकबरपुर के हास्पिटल में बच्चा हुआ था। सभी वहीं गये थे। रास्ते में सबने शराब पी। नशे की हालत में मृतक इंजीनियरिंग छात्र समीर ने गाड़ी चलाने की जिद की। इस बात पर सभी का विवाद हुआ। इस दौरान समीर ने मारपीट शुरू कर दी। इस पर दीपराज ने ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कल्यानपुर अशोक कुमार दुबे, उपनिरीक्षक सुभाष बाबू, देवी शरण सिंह, सुरेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी मनोज कुमार, ललित कुमार, आरक्षी बलराम सिंह, दीपक राणा, सुरेश चंद शामिल रहें।