नई दिल्ली| सना खान ने कुछ दिनों पहले मौलाना मुफ्ती अनस संग निकाह किया है। सना ने निकाह की फोटो शेयर कर फैन्स को चौंका दिया था। अब शादी के बाद मौलाना मुफ्ती सना को लेकर ड्राइव पर निकले। मौलाना मुफ्ती ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है जिसे सना ने शूट किया है। वीडियो में मुफ्ती कार ड्राइव कर रहे हैं।
इरफान खान के बेटे बाबिल ने दिखाई अपने बचपन की झलक
वहीं सना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी सास के हाथों बनी बिरयानी की फोटोज शेयर की थी। सना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था, सासु मां मेरे लिए बिरयानी बना रही हैं।
सना ने अपनी मेहंदी की फोटोज भी शेयर की हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए सना ने लिखा, ‘अगर मेरा इश्क का इतना पाक ना होता तो मेरी मेहंदी का कलर इतना डार्क नहीं होता।’
मौलाना मुफ्ती ने सना से शादी करने के बाद उनके लिए स्पेशल मैसेज लिखा था, ‘और तुम अपने रब की कौन-कौन सी नैमतों को झुठलाओगे। शुक्रिया मेरी लाइफ में आने के लिए और एक खूबसूरत जर्नी बनाने के लिए। थैंक्यू आपके प्यार और सपोर्ट के लिए।’
बता दें कि सना ने परिवारवालों की मौजूदगी में मौलाना मुफ्ती अनस के साथ सूरत में निकाह किया। कुछ दिनों पहले सना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था। सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर फैन्स को शुक्रिया कहा था और साथ ही बॉलीवुड को छोड़ने के पीछे की वजह भी बताई थी।