Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मीका सिंह के बाद तोशी सबरी ने केआरके पर निशाना साधा, बोले

After Mika Singh, Toshi Sabri targeted KRK

After Mika Singh, Toshi Sabri targeted KRK

बॉलीवुड में जाने माने सिंगर और कंपोजर तोशी सबरी, ने हाल ही में मीका सिंह का वायरल गाना #KRKKutta कंपोज़ किया हैं, बोले कमाल आर खान एक अच्छे इंसान नहीं हैं और ना ही अच्छा मुसल्मान हैं! अपने गाने और KRK के बारे में बात करते हुए तोशी सबरी बोले, “KRK काफी समय से बहुत लोगों के लिए बुरा बोलता आ रहा है। किसी ने आज तक उसके खिलाफ कुछ नहीं कहा। हम इस इंडस्ट्री का हिस्सा है और इसलिए हमारा फ़र्ज़ है कि हम उसके खिलाफ आवाज़ उठाये। मैं KRK को कहना चाहूंगा की वह किसी के लिए भी अपशब्द इस्तेमाल नहीं कर सकता। वह बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देता है जो लोगों के दिल को दुःख पहुँचता है। ऐसा करके वह न अच्छा इंसान बन पाया है और न अच्छा मुस्लमान।

भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव का नया गाना ‘खुश रहिया ए जान’ हुआ रिलीज

आगे उन्होंने कहा कि वह दुसरो के काम को रिव्यु करना चाहता है तो वह करे लेकिन किसी पर पर्सनल अटैक करना अच्छी बात नहीं है।” “मैं कहना चाहूंगा की आपको कोई हक़ नहीं है दुनिया में किसी के लिए भी अपशब्द इस्तेमाल करने का। इस गाने का माध्यम से हमने यह कहना चाहा है की अगर आपके पास पावर है या आपको अथॉरिटी मिली है तोह आप उसका मिसयूज नहीं कर सकते”।

 

 

 

Exit mobile version