Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेकी के बाद घरों में करते थे चोरी, छह शातिर चोर गिरफ्तार

cattle smuggling gang

cattle smuggling gang

आगरा। दिन में कॉलोनियों में भ्रमण कर सूने घर की रेकी करते थे और फिर रात में उन्ही घरों को अपना निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आगरा पुलिस ने ऐसे ही गिरोह के 06 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने चोरी किया हुआ सामान बरामद किया है। बरामद सामान की कीमत 06 से 07 लाख रुपए हैं।

एसपी सिटी रोहन पी बोते ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में थाना एत्माद्दौला, थाना खंदौली और हरीपर्वत क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें हो रही थी। इन वारदातों के खुलासे के लिए एसएससी मुनिराज ने विशेष निर्देश दिए थे। पुलिस कई टीमों का गठन कर इन शातिर चोर को पकड़ने में पुलिस जुटी हुई थी।

एसपी सिटी ने बताया कि पिछले दिनों एक पीड़ित भुवनेश कुमार वर्मा निवासी भगवती बाग फॉउंडरी नगर ने अपने घर में हुई चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी और आसपास के क्षेत्र से सीसीटीवी फुटेज भी उपलव्ध कराये थे। पीड़ित ने कुछ दिन पहले ही उन सभी शातिर चोरों को अपने क्षेत्र में देखा था जिसकी सूचना पुलिस को दी थी। इस सूचना पर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लगातार इन चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी।

एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि शनिवार को चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि एक गिरोह के सदस्य चोरी के माल का बंटवारा ईट की मंडी पर कर रहे हैं। मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी की गई और शातिर चोरों को दबोच लिया गया। पुलिस ने मोनू, अजय, अवतार सिंह, अनिल और गौरी को चोरी के मामलों में गिरफ्तार किया है तो वहीं एक सुनार को भी हिरासत में लिया गया है जिसे यह चोर चोरी हुए सोने चांदी के आभूषण बेचा करते थे।

एसपी सिटी ने बताया कि पिछले साल जब लॉकडाउन हुआ था तो बेरोजगारी के चलते इन्होंने जुर्म की दुनिया में कदम रखा था और तभी से यह चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए आ रहे हैं। इन्होंने कई चोरियां कबूली है। पूछताछ में पता चला है कि इनके सदस्य की एक टुकड़ी दिन में कॉलोनियों में भ्रमण करते हुए सूने घर की रेकी करते थे और फिर रात को उसी सूने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता था।

Exit mobile version