Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिलायंस जीओ के बाद अब हेल्थ केयर सेक्टर में रख रही बड़ा कदम

Reliance health care sector

हेल्थ केयर सेक्टर

रिलायंस कंपनी भारत की श्रेष्ठ कम्पनियों में से एक है। आज रिलायंस कंपनी ने हर सेक्टर में अपने हाथ मजबूत कर लिए है। यह कंपनी पेट्रोलियम के साथ साथ रेलायंस जीओ में काफी नाम कमाया है।

सुशांत केस में SC के फैसले का स्वागत, सीबीआई जांच में सहयोग करुंगा : अनिल देखमुख

नेटमेड्स को चेन्नई की एक कंपनी, दाद फार्मा ने बढ़ावा दिया। दादा परिवार का फार्मास्युटिकल का अनुभव 1914 से शुरू हुआ। विटालिक और उसकी सहायक कंपनियां ‘नेटमेड्स’ के रूप में जानी जाती हैं। यह कंपनी लाइसेंस प्राप्त ई-फार्मा पोर्टल है जो प्रमाणित पर्चे और ओवर द काउंटर प्रदान करता है।

क्रोनिक और आवर्ती के लिए उपभोक्ताओं को 70,000 से अधिक दवाओं का उपयोग करने की सुविधा मिलती है। बीमारियों के साथ-साथ जीवनशैली में भी वृद्धि कर रहा है।

कमाल राशिद खान : बॉलीवुड के मक्कारों अब ये पब्लिक तुमको भी…

रिलायंस ने नेटमेड्स का अधिग्रहण कर लिया है। इसके साथ ही हेल्थ केयर सेक्टर में रिलायंस ने अपने कदम मजबूती से जमा दिए है। नेटमेड्स ने 670 से अधिक शहरों और कस्बों में 5।7 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान की है।

Exit mobile version