Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली बने यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

virat kohli

विराट कोहली

नई दिल्ली| सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के शानदार अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में मंगलवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। इस लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और केएल राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए। विराट ने इसके बाद अपनी बैटिंग का कमाल दिखाते हुए दूसरे विकेट के लिए शिखर धवन के साथ 74 रनों की साझेदारी की। इस पारी के दौरान विराट ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और ऐसा करने वाले वो मात्र दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।

केएल राहुल के गलत डीआरएस को लेकर बने मजेदार जोक्स

बता दें कि विराट कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मिलाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3,000 रन पूरे कर लिए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर ने किया था। विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो यह बात निकलकर आती है कि चाहे भारत की मैदानों की बात हो या ऑस्ट्रेलिया के मैदानों की, विराट कोहली का बल्ला हमेशा से ही कंगारुओं के खिलाफ जमकर बोला है।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इस मुकाबले में नियमित कप्तान आरोन फिंच प्लेइंग इलेवन में लौटे और कप्तानी संभाली लेकिन उनकी वापसी सुखद नहीं रही और वह खाता खोले बिना वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे।पिछले मैच में कप्तानी संभालने वाले वेड ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक बनाया। वेड ने 53 गेंदों पर 80 रन की शानदार पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए।

Exit mobile version