Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सात माह बाद स्कूलों में लौटी रौनक, सीएम योगी ने बच्चों को दी शुभकामनाएं

schools reopen

schools reopen

वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से करीब पिछले सात महीनों से बंद स्कूलों में फिर से रौनक लौटने लगी है। कक्षा 6 से 12वीं तक की स्कूल खोलने के बाद 1 सितम्बर से प्रदेश के प्राइमरी स्कूल भी खुल गए हैं।

करीब सात महीने बाद स्कूलों को खोलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को ढेरों शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर लिखा है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले 7 माह से बंद विद्यालय आज 1 सितंबर से पुनः प्रारम्भ हो रहे हैं। सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं। सभी गुरुजनों से विनम्र आग्रह है कि सभी बच्चों का ध्यान रखें।

हर हाल में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने में अपना योगदान दें। उधर सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि स्कूल खोलने की पूरी तैयारी हो चुकी है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत स्कूल खुल रहे हैं। तीन-तीन घंटों की दो पालियों में कक्षाएं आयोजित होंगी।

तालिबानियों ने पुल उड़कर बंद किया पंजशीर का रास्ता, दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई तेज

सुबह की असेंबली और लंच भी क्लास में ही होगी। स्कूलों को प्रॉपर तरीके से सैनिटाइज  करवाया गया है। सिर्फ उन्हीं बच्चों को स्कूल आने की अनुमति होगी जिनके अभिभावकों ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है।

सात महीने के बाद स्कूल खुलने से शिक्षकों के साथ ही बच्चों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

Exit mobile version