Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शाहिद के बाद अब रणवीर सिंह के साथ बड़े पर्दे पर नज़र आएगी कियारा आडवाणी

After Shahid, Kiara Advani will now be seen on big screen with Ranveer Singh

After Shahid, Kiara Advani will now be seen on big screen with Ranveer Singh

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कियारा आडवाणी ने अपने फैंस के ल‍िए गुड न्‍यूज है। साउथ हिट फिल्म अन्नियन (Anniyan) के रीमेक में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के अपॉजिट कबीर सिंह फेम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नजर आ सकती हैं। 15 जून को बॉलीवुड में कई अहम घटनाएं हुईं। क‍ियारा आडवाणी की अगले प्रोजेक्‍ट के बारे में जानकारी आई। इस ऑटोबायॉग्रफी ‘सच कहूं तो’ में कई दिलचस्प खुलासे किए हैं। उन्‍होंने ल‍िखा कि सतीश कौशिक ने उन्‍हें प्रपोज किया था, तब वह प्रेग्‍नेंट थीं। सतीश कौशिक उनके बच्‍चे को अपना नाम देना चाहते थे। नीना ने बताया कि सतीश ने तब कहा था कि अगर उनका बच्चा डार्क स्किन का पैदा होता है तो शादी के बाद वह यह कह सकेंगी कि यह सतीश कौशिक का बच्चा है। हालांकि नीना गुप्‍ता ने उनका यह प्रस्‍ताव ठुकरा दिया था।

Shahid Kapoor की फिल्म में हुई Bulbul की एंट्रीफिल्ममेकर सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) की अगली फिल्म में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के अपॉजिट बुलबुल फेम तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) को साइन किया गया है। पिंकविला की एक खबर की मानें तो मेकर्स ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए ‘बुलबुल’ फेम तृप्ति डिमरी को साइन कर लिया गया है। हालांकि फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है।

गरीबों के मसीहा सोनू सूद ने दिया अपने बेटे को शानदार तोहफा

रणवीर के अपोजिट हो सकती हैं कियाराकुछ वक्‍त पहले एक्‍टर रणवीर सिंह ने ऐलान किया था कि वे एस शंकर की हिट फिल्म ‘अन्नियन’ (Anniyan) के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। रणवीर सिंह ने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। इसी बीच खबरें आईं कि फिल्म में रणवीर सिंह के अपॉजिट रोल के लिए ‘कबीर सिंह’ की प्रीति यानी कि कियारा आडवाणी भी हो सकती हैं। हालांकि अभी उनका नाम फाइनल नहीं है लेकिन सबसे ऊपर है।

 

 

Exit mobile version