बता दे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में भारत शीर्ष पर रहा है। भारत ने इस टूर्नामेंट में 12 टेस्ट जीते हैं और 4 हारे हैं और एक मैच ड्रॉ हुआ। भारत 520 प्वॉइंट्स हैं और प्रतिशत है 72.2। वहीं, न्यूजीलैंड ने 7 मैच जीते हैं और 4 मैच हारे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अपने सबसे पहली सीरीज में वेस्टइंडीज को उसी के घर में मात दी थी। भारत ने दो मैचों की सीरीज में 2-0 जीत हासिल की थी। इसके बाद भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से मात दी। यह सीरीज भारत में खेली गई थी। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ था। यह सीरीज भी भारत में ही खेली गई और टीम इंडिया ने इसमें 2-0 से जीत हासिल की।
लगातार तीन सीरीज जीतने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। दो मैचों की यह सीरीज न्यूजीलैंड में खेली गई, जिसमें भारत को न्यूजीलैंड में 0-2 से हार मिली। इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की। यह भारत के लिए काफी शानदार जीत रही, क्योंकि विराट कोहली और टीम के दूसरे सीनियर साथ नहीं थे। युवाओं के दम पर भारत ने इसे जीता था।
WTC के फाइनल मुकाबले की तैयारी में जमकर पसीना वहा रहे विराट
ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने के बाद भारत के हौसले काफी बुलंद थे। भारत ने अपने इस विजयी अभियान को जारी रखा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अपनी अंतिम सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से हराया। अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथेम्प्टन में खेला जाएगा। आईसीसी ने 23 जून को टेस्ट के लिए आरक्षित दिन के रूप में अलग रखा है। अगर फाइनल मैच (WTC Final) ड्रॉ या टाई होता है तो भारत और न्यूजीलैंड दोनों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा।