Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोनू सूद के बाद अर्जुन रामपाल हुए कोरोना संक्रमित

Arjun Rampal

देश भर में कोरोना महामारी ने अपना विकराल रूप ले लिया है। जैसा कि आप जानते है कि महाराष्ट्र में आकडे थमने का नाम नहीं ले रहे। चाहे बॉलीवुड अभिनेता हो या राजनीतीक नेता कोई इस महामारी से बचा नहीं है। बता दे अभी शनिवार को बॉलीवुड के चार एक्टर वायरस से संक्रमित हो गए।

जेल में बंद IPS अरविंद सेन की पत्नी का निधन, कोरोना से मौत की आशंका

नील नितिन मुकेश और अर्जुन रामपाल वायरस के टेस्ट में संक्रमित पाए गए। सभी ने अब खुद को क्वारंटीन कर लिया है। हाल ही में अर्जुन रामपाल ने ट्वीट किया, ‘मैं टेस्ट में कोविड-19 पॉजिटिव मिला हूं। हालांकि मुझे कोई लक्षण महसूस नहीं हुए हैं, मैंने खुद को आइसोलेट करके क्वारंटीन कर लिया है और पूरी मेडिकल केयर कर रहा हूं। मैं सभी जरूरी नियमों का पालन कर रहा हूं।

‘खेला होबे’ के साथ जो मैदान में उतरे थे, वो खेल छोड़कर चले गए : दिलीप घोष

पिछले 10 दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हों, कृपया अपना ध्यान रखें। यह बहुत डरावना समय है लेकिन हमें जागरूक रहना है और थोड़े समय के लिए अपना ख्याल रखना है। इससे आगे बहुत फायदा मिलेगा। एक साथ रहकर हम कोरोना से लड़ सकते हैं।’ जिसके बाद से ही फैंस और अन्य कलाकार उन्हें जल्द ठीक होने की दुआ दे रहे है।

 

Exit mobile version