देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर आ गई है। जिससे हर कोई चिंतित हो गया है। लेकिन सरकार ने वैक्सीनेशन का काम तेजी से करना शुरू कर दिया है। इसी बीच साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। चिरंजीवी ने सिने वर्कर्स को मुफ्त में वैक्सीन देने की घोषणा की है।
उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया कि गुरुवार से 45 साल की उम्र से अधिक वाले लोगों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया जाएगा। चिरंजीवी की कोरोना क्राइसिस चैरिटी (CCC) संगठन ने अपोलो हेल्थ के साथ मिलकर यह ऐलान किया है कि वे सिनेमा वर्कर्स को फ्री वैक्सीनेशन देंगे और अन्य मेडिकल सप्लाई भी कम दाम में देंगे। चिरंजीवी ने कहा कि सिने वर्कर्स अपने पति या पत्नी को भी ला सकते हैं अगर वे वैक्सीन लेने की तय सीमा आते हैं तो।
पंजाब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया
वैक्सीनेशन का यह काम एक महीने के लिए चलेगा और सिने वर्कर्स के अलावा सिने जर्नलिस्ट्स भी इस वैक्सीनेशन ड्राइव का लाभ उठा सकते हैं। उनके पहले प्रभास, राम चरण, जूनियर NTR, नागार्जुन ने पिछले साल CCC में डोनेशन दिया था। इस चैरिटी के जरिए सिने वर्कर्स को खाने और अन्य जरूरी मदद मिली थी।