नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी और पार्टी के विधायक तथा पूर्व मंत्री मदन मित्रा की गिरफ्तारी से नाराज ममता बनर्जी सीबीआई के दफ्तर में धरने पर बैठ गई हैं।
सीबीआई दफ्तर के 15वें तल पर जहां सीबीआई ने गिरफ्तारी के बाद इन तीनों नेताओं के साथ शोभन चटर्जी को रखा है, उसी तल पर ममता बनर्जी भी मौजूद हैं। उन्होंने सीबीआई के डीआईजी से बात की है और चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके नेताओं की गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तारी हुई है।
TMC नेताओं पर कार्रवाई से गुस्से में ममता, CBI ऑफिस पहुंची, बोली- मुझे भी करो गिरफ्तार
ममता ने चेतावनी दी है कि या तो नेताओं को छोड़ा जाए या उन्हें भी गिरफ्तार किया जाय। ममता ने साफ कर दिया है कि जब तक सीबीआई उनके नेताओं को नहीं छोड़ेगी वह वहां से नहीं जाएंगी। इस बीच, उन्हीं की सरकार की ओर से राज्य में लगाए गए संपूर्ण लॉक डाउन की धज्जियां उन्हीं की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उड़ाई है।
पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ राजधानी कोलकाता के साथ-साथ राज्य भर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं । कार्यकर्ता बिना मास्क पहले, शारीरिक दूरी के प्रावधानों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर विरोध प्रदर्शन व तोड़फोड़ कर रहे हैं। पुलिस राज्य भर में मूकदर्शक बनी हुई है, जिसे लेकर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे हैं।