Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बजट के बाद शेयर बाजार में हाहाकार, औंधे मुंह गिरे सेंसेक्स और निफ्टी

Share Market

share market

नई दिल्ली। सुपर बजट की उम्मीद कर रहे बाजार को Union Budget 2022 रास नहीं आया। बजट भाषण से पहले बाजार 1.50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त में चल रहा था, बाद में वह एक समय करीब 0.50 फीसदी की गिरावट में चला गया।

इस दौरान बाजार काफी वोलेटाइल बना हुआ है और अभी तक के कारोबार में निफ्टी हाई लेवल से 350 अंक से ज्यादा नीचे आ चुका है।

बीएसई सेंसेक्स बजट भाषण के दौरान एक समय करीब 1000 अक चढ़ गया था। वित्त मंत्री का संबोधन समाप्त होने के कुछ ही देर बाद यह 250 अंक से ज्यादा गिर गया। सेंसेक्स में आज के कारोबार में करीब 13 सौ अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव आ चुका है। दोपहर 01:35 बजे सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़कर 58,500 अंक के ऊपर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह एनएसई निफ्टी ने आज कारोबार की अच्छी शुरुआत की और लगातार चढ़ते हुए दिन में 17,622.40 अंक के हाई पर पहुंच गया। बजट से इन्वेस्टर्स को हुई निराशा के चलते एक समय यह हाई लेवल से 377 अंक गिरकर 17,250 अंक से भी नीचे आ गया। दिन के 01:35 बजे यह इंडेक्स 0.60 फीसदी चढ़कर 17,450 अंक से थोड़ा नीचे ट्रेड कर रहा था।

प्रचार करने पहुंचे कन्हैया कुमार पर युवक ने फेंका एसिड, लगाए मुर्दाबाद के नारे

इससे पहले बाजार में सोमवार को अच्छी तेजी देखने को मिली थी। सोमवार को आर्थिक समीक्षा के बाद बाजार ने करीब 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार को बंद किया था। सेंसेक्स में 800 अंक से ज्यादा और निफ्टी में करीब 240 अंक की तेजी रही थी।

आज बाजार को बजट से काफी उम्मीदें थीं। सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स पर स्टार्टअप और नई मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों को राहत देने के अलावा कोई बदलाव नहीं किया। बाजार कॉरपोरेट टैक्स की दरें कम किए जाने की उम्मीद में था।

Exit mobile version