केंद्र सरकार की ओर से उत्पाद शुल्क घटाकर पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करने के बाद कई राज्यों ने भी तेल के दामों में राहत दी है।
अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी वैट कम करने का निर्णय लिया है, जो आज से ही लागू होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विवरण शीघ्र ही जारी किया जाएगा।
देश में हाल के उपचुनावों के नतीजों के बाद केंद्र सरकार ने कल दीपावली के एक दिन पहले उत्पाद शुल्क घटाकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत प्रदान की है।
वनटांगिया गांव में सीएम योगी ने मनाई दिवाली, बच्चों को दिए गिफ्ट और चॉकलेट
केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: 5 रुपए और 10 रुपए की कटौती की है। इसके बाद उत्तरप्रदेश, हरियाणा, ओड़ीशा और हिमाचल प्रदेश समेत कुछ राज्यों ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत के उद्देश्य से निर्णय लिए हैं।
श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोलियम पदार्थों के उत्पाद शुल्क में कमी करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।