‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) फेम शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला ने जो बॉन्ड शेयर किया वह किसी से छिपा नहीं था। उनका प्यार, उनकी दोस्ती, उनकी नोकझोंक, उनके हाव-भाव, सब कुछ कितना प्यारा और दिल को छू लेने वाला हुआ करता था।
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद सिडनाज की जोड़ी टूट गई, लेकिन वह लोगों के दिलों में प्यार बनकर मौजूद है। सिद्धार्थ के जाने से शहनाज अकेली पड़ गई हैं। वह लगभग एक महीने से ज्यादा वक्त तक सदमे में थीं। हालांकि वह अब आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने हाल में ‘हौसला रख’ और ‘आदत’ जैसे प्रोजेक्ट पर काम करके अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा किया।
इस बीच शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन या उनके बारे में एक शब्द भी नहीं कहा है। उन्होंने अब तक सिद्धार्थ के लिए अपनी फीलिंग भी नहीं बताई थी। लेकिन कुछ देर पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने सिद्धार्थ के लिए अपनी फीलिंग का खुलासा किया है। इस पोस्ट में एक पोस्टर है। पोस्टर में सिद्धार्थ और शहनाज खुलकर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
किंग खान की पूरी हुई ‘मन्नत’, आर्यन को मिली जमानत
दरअसल, ये पोस्ट शहनाज के आने वाले म्यूजिक वीडियो का है। इस म्यूजिक वीडियो का नाम ‘तू यहीं है’ (Tu Yaheen Hain) है। इस पोस्टर में टाइटल के नीचे ‘सिद्धार्थ शुक्ला को मेरे दिल से श्रद्धांजलि’ लिखा है। इसमें ये भी बताया है कि ये म्यूजिक वीडियो कल यानी 29 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा,”तू मेरा है और…।। सिद्धार्थ शुक्ला” उन्होंने दिल और स्टार वाले इमोजी अपने कैप्शन में शामिल किए हैं।
पोस्टर में ‘बिग बॉस’ के दिनों से शहनाज और सिद्धार्थ की सबसे फेवरिट और वायरल तस्वीरों में से एक है, जो किसी का भी दिल पिघला देगी। पोस्टर रिलीज होने के कुछ ही मिनट बाद ही पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स आ गए। फैंस अपने प्यार, सपोर्ट और खुशी का इजहार करने के लिए दिल वाले इमोजी कमेंट कर रहे हैं।
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की पहली मुलाकात ‘बिग बॉस 13’ में ही हुई थी। शो के दौरान दोनों की केमिस्ट्री ऐसी बनी की शो के बाद भी जारी रही। पिछले महीने 2 तारीख को सिद्धार्थ का निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।