आईपीएल 2021 के 35वें मैच में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। बैंगलोर की टीम एक समय बिना किसी नुकसान के 111 रन पर थी, लेकिन इसके बाद टीम केवल 156 रन ही बना पाई।
टीम की तरफ से देवदत्त पडिक्कल ने 70 और कप्तान विराट कोहली ने 53 रनों की शानदार पारी खेली। चेन्नई ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल किया। चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 38 और अंबाती रायडू ने 32 रनों की पारी खेली। इस हार के बाद कप्तान कोहली अपने टीम साथियोंं के प्रदर्शन से बेहद आहत नजर आए।
कोहली ने मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जमकर अपना गुस्सा निकाला। इस जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी की टीम 14 अंक से तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। दूसरी ओर, आरसीबी की टीम 9 मैच में 5 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।
आरसीबी ने अपने टिवटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कप्तान कोहली और कोच माइक हेसन टीम के खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं। कोहली ने टीम के खिलाड़ियों से कहा, ‘मैच से दूर होते हुए हम जानते हैं कि हम उन्हें दबाव में डाल सकते थे, तो इससे सभी को आहत होनसा चाहिए।
अगर हम इस टूर्नामेंट को जीतना चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं, तो इससे लोगों को दुख होगा कि हमने एक बड़ा मौका दिया। यह तब तक स्वीकार्य है जब तक हम इससे सीखने को तैयार हैं। हमें इसमें सुधार करने के लिए तैयार रहना चाहिए। हम टॉप पर फिनिश करने की बात करते हैं, तो हमें इस तरह से नहीं खेलना चाहिए।’
आरसीबी के क्रिकेट डायरेक्टर और कोच माइक हेसन ने कहा कि टीम को कम से कम 20 रन और बनाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि टीम को फिनिशिंग में सुधार करनी होगी। कोच ने कहा, ‘इस पिच पर 170 रन का स्कोर बहुत अच्छा स्कोर होता।
हर किसी ने देखा कि बॉल मुश्किल से बल्ले पर आ रही थी। हमने अंतिम 10 ओवर में केवल 66 रन बनाए। हमें 15-20 रन और बनाना चाहिए था। मैं नहीं समझता हूं कि यह 185 वाली विकेट थी, लेकिन हम कुछ और स्कोर चाहते थे। मैं बहुत निराश हूं। उन्होंने पारी के अंत में अच्छी गेंदबाजी की, धीमी गेंदों और यॉर्कर को अच्छी तरह से अंजाम दिया।’