Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद कोच रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

After the defeat of the Indian cricket team, coach Ravi Shastri gave a big statement

After the defeat of the Indian cricket team, coach Ravi Shastri gave a big statement

भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से हारकर एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में विफल रही। इस हार के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में जो टीम अच्छा खेली, वह जीत की हकदार थी। यह लगातार पांचवीं बार है जब 2015 से लेकर अब तक टीम इंडिया आईसीसी का कोई भी खिताब अपने नाम करने में असफल रही है। आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि विराट कोहली के कप्तान रहते और रवि शास्त्री के मुख्य कोच रहते भारतीय टीम ने कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट खिताब नहीं जीती है। फाइनल में न्यूजीलैंड से हार के बाद कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि जिस टीम ने इन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया, वह जीत की हकदार थी और उसने जीत हासिल की। कोच ने साथ ही कहा कि यह खिताबी जीत इस बात का गवाह है कि बड़ी चीजें आसानी से नहीं मिलती।

इंग्लैंड में एक बार फिर बड़ा कोरोना संक्रमण, भारतीय टीम की छुट्टी हुई कैंसिल

शास्त्री ने टिवटर पर लिखा, इन परिस्थितियों में अच्छी टीम ने जीत हासिल की। विश्व खिताब के लिए काफी लंबे इंतजार के बाद न्यूजीलैंड की टीम जीत की हकदार थी। यह खिताबी जीत इस बात का गवाह है कि बड़ी चीजें आसानी से नहीं मिलती। न्यूजीलैंड ने वाकई शानदार खेल दिखाया। आपका सम्मान।

 

Exit mobile version