Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चुनाव के बाद लगा आम आदमी को झटका, दूसरे दिन भी महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

petrol

petrol

 

अब लोगों को फिर से महंगाई का झटका लगना शुरू हो गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश: 19 पैसे और 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 90.74 रुपये 97.12 रुपये, 90.92 रुपये और 92.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

आज तीसरी बार CM पद की शपथ लेंगी ममता बनर्जी, दिलीप घोष नहीं होंगे शामिल

वहीं, इन महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 81.12 रुपये, 88.19 रुपये, 83.98 रुपये और 86.09 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद घरेलू तेल विपणन कंपनियों ने चार किस्तों में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 77 पैसे प्रति लीटर तथा 74 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया था।

Exit mobile version