Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मैच के बाद धोनी ने लगाई SRH के खिलाड़ियों की ‘क्लास’

mahendra singh dhoni

महेंद्र सिंह धोनी

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन में मंगलवार (13 अक्टूबर) को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings, CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad, SRH) के खिलाफ 20 रनों से जीत दर्ज की।

इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की उनकी कप्तानी और रणनीति के लिए काफी तारीफ हो रही है। मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं और साथ ही धोनी की खूब तारीफ हो रही है। मैच के बाद धोनी ने एसआरएच के युवा क्रिकेटरों से काफी देर तक बातचीत की।

दिल्ली से बदला चुकता करने उतरेगा राजस्थान रॉयल्स

धोनी ने प्रिमय गर्ग, शहबाज नदीम समेत एसआरएच युवा क्रिकेटरों को कुछ टिप्स दिए। इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें धोनी इन क्रिकेटरों से बातचीत करते दिख रहे हैं। धोनी उन्हें बल्लेबाजी की टिप्स देते नजर आए हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लोगों ने लिखा कि असली ‘खेल भावना’ यही है। धोनी इससे पहले भी आईपीएल मैचों के बाद युवा क्रिकेटरों को टिप्स देते नजर आ चुके हैं और पिछले कुछ सालों से वह ऐसा ज्यादा करने लगे हैं।

Exit mobile version