Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

IPL 2021 से खिलाड़ियों के बाद अब दो अंपायर ने वापस लिया अपना नाम

Two umpires withdrew from IPL 2021 tournament

Two umpires withdrew from IPL 2021 tournament

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। लेकिन बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए हाल ही में खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से बाहर निकलने का फैसला किया था। उसके बाद अब टूर्नामेंट से दोनों अंपायर ने अपना नाम वापसी ले लिया है। टूर्नामेंट से नाम वापस लेने का सिलसिला अब भी जारी है। अब खिलाड़ियों के बाद अंपायर भी टूर्नामेंट से किनारा कर रहे हैं। बता दें कि रविचंद्रन अश्विन, एंड्रयू टाय, लियाम लिविंगस्टोन, एडम जम्पा और केन रिचर्डसन सहित पांच खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपने नाम वापस ले लिए हैं। अब इस सूची में दो अंपायर के नाम भी जुड़ गए हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के माता-पिता हुए कोरोना से रिकवर

टूर्नामेंट से बाहर निकलने वाले ये दोनों अंपायर आईसीसी के अंपायरों की एलीट पैनल का हिस्सा हैं। नितिन मेनन और पॉल रिफेलरिपोर्ट के अनुसार, अंपायर नितिन मेनन और ऑस्ट्रेलियाई पॉल रिफेल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2021 से हटने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि अंपायर नितिन मेनन ने टूर्नामेंट बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया। वे इंदौर अपने घर चले गए हैं। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सीमर रिफेल ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा भारत से उड़ानों की अनुमति नहीं देने के बारे में चिंता के कारण वापस चले गए हैं।

आईपीएल की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस पर मंडरा रहा हार की हैट्रिक का खतरा

न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि अंपायर नितिन मेनन की मां और पत्नी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। इसी वजह से उन्होंने आईपीएल बीच में छोड़ने का फैसला लिया। अधिकारी ने कहा कि उम्मीद है कि नितिन मी मां और पत्नी जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। साथ ही कहा कि बीसीसीआई हमेशा किसी भी मदद की आवश्यकता के लिए उनके साथ है। हमारे पास जो बैकअप हैं उनका उपयोग उन मैचों में किया जाएगा जो उन्हें सौंपे गए थे।

 

Exit mobile version