Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेप के बाद मासूम की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर सहम गए पुलिसकर्मी

misdemeanor

misdemeanor

गुजरात के सूरत शहर में दिवाली की रात को गुम हुई ढाई साल की बच्ची की हत्या कर फेंकी गई लाश को पुलिस ने बरामद कर लिया था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के साथ रेप, अननेचुरल सेक्स करने के बाद मुंह दबाकर हत्या करने का खुलासा है। मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी कर उसकी हत्या करने वाले एक आरोपी को सूरत पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।

सूरत शहर के पांडेसरा थाना क्षेत्र में आने वाले बड़ौद इलाक़े से दिवाली की रात क़रीब 8 बजे ढाई साल की बच्ची ग़ायब हो गई थी। बच्ची के ग़ायब होने पर उसके परिजन पहले खुद ही खोजबीन करते रहे थे, मगर जब उन्हें कुछ पता ना चला तो उन्होंने पांडेसरा थाना पुलिस का सम्पर्क किया था।

4 तारीख़ को गुम हुई बच्ची की तलाश में सूरत पुलिस की कई टीमें लगी थीं। 7 तारीख़ को बच्ची की लाश उसके घर के नज़दीक खुले मैदान की झाड़ियों से बरामद हुई। लाश को पोस्टमार्टम के लिए सूरत के नई सिविल अस्पताल भेजा गया था। बच्ची के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जो बातें सामने आई हैं, उसे सुनकर आपकी रूह भी कांप जाएगी।

मासूम बच्ची की मुंह दबाने से मौत हुई है। मुंह के आसपास और नाक पर चोट के निशान मिले है। उसके साथ रेप और अननेचरल सेक्स भी किया गया। उसकी प्राइवेट पार्ट से आंतें बाहर आ गयी थीं। सूरत पुलिस ने आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। गिरफ़्तार आरोपी गुड्डू कुमार यादव मूलतः बिहार का रहने वाला है।

फडणवीस पर मलिक पर बड़ा हमला, बोले- मुंबई बम कांड के दोषियों से लिंक

गुड्डू यादव जिस जगह बच्ची का परिवार रहता है, उसके पड़ोस में ही रहता है। बच्ची का अपहरण करके जाते हुए वो सीसीटीवी में भी क़ैद हुआ था, जिसके आधार पर ही पुलिस उस तक पहुंचने में सफल हो सकी है। सूरत के पुलिस कमिश्नर अजय तोमर ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपी के मोबाइल से पॉर्न वीडियो भी मिले हैं।

Exit mobile version