Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुलाब के बाद तूफान ‘शाहीन’ का खतरा बढ़ा, कई राज्यों में अलर्ट जारी

अहमदाबाद। चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ के बाद अब गुजरात के तट से शाहीन के टकराने की संभावना है। पूर्वोंतर अरब सागर और उसके आस-पास के इलाकों में चक्रवाती तूफान शाहीन तेज हो गया है। IMD के मुताबिक, चक्रवाती तूफान शाहीन के आज देर रात तक या कल सुबह तक खतरनाक रूप लेने की आशंका है। हालांकि भारत में इसका ज्यादा असर नहीं होगा। सिस्टम भारतीय तट से दूर जा रहा है।

मौसम विभाग ने दी जानकारी

बता दें कि, ये गुजरात के तट के पास डीप डिप्रेशन बना हुआ है। तूफान के संकट को देखते हुए गुजरात सरकार एक्टिव मोड में आ चुकी है. सरकार द्वारा अधिकारियों व एनडीआरएफ की टीम के साथ बैठक की जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने गुजरात में 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि, गुजरात के तटीय इलाकों में हवा 60-150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है।

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को लगा एक और झटका, भाजपा विधायक कृष्ण कल्याणी ने…

कई राज्यों में होगी तेज बारिश

वहीं, मौसम विभाग ने कहा कि, चक्रवाती तूफान ‘शाहीन’ के आगे के कारण सात राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और गुजरात में बहुत तेज बारिश होगी। बता दें कि, अरब सागर में ये तूफान धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ेगा जो पाकिस्तान के समुद्र तट के समानांतर ईरान के सीमा क्षेत्र तक पहंच जाएगा। ये तूफान लगातार भारतीय समुद्र तट से दूर जाता रहेगा।

NDRF-SDRF ने संभाला मोर्चा

चक्रवाती तूफान को देखने हुए गुजरात के सभी जिलों में प्रशासन को अलर्ट रखा गया है। वहीं 17 जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला लिया है। मौसम विभाग ने मछुआरों को अरब सागर में न जाने की चेतावनी दी है। साथ ही, 2 अक्टूबर तक मछली पकड़ने तथा किसी भी तरह की समुद्री गतिविधियों को स्थगित करने की सलाह दी गई है।

Exit mobile version