नई दिल्ली| रिजर्व बैंक का अनुमान सही साबित हो रहा है। देशभर के खुदरा बाजारों में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। कुछ शहरों में आलू जहां अर्ध शतक लगा चुका है तो वहीं टमाटर पहले से और अधिक लाल हुआ है। ईटानगर में टमाटर 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं दिल्ली में टमाटर 60 से 80 रुपये किलो बिक रहा है। जबकि पूर्णिया, सिलिगुड़ी और खड़गपुर में 80 रुपये किलो बिक रहा है। कुछ शहरों में इसका रेट 75 रुपये है। वहीं अधिकत शहरों में आलू 30 रुपये पर टिका हुआ है। उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 9 अगस्त को देश में आलू का खुदरा मूल्य अधिकतम 50 और न्यूनतम 25 रुपये था। वहीं प्याज 12 रुपये किलो से 50 रुपये के बीच था। जबकि टमाटर 20 रुपये से 100 रुपये किलो तक बिक रक रहा था।
कोरोना काल में इस साल मुंबई का गणेशोत्सव रहेगा फीका, जाने क्या होंगे बदलाव
बता दें पिछले गुरुवार को रिजर्व बैंक ने कहा था कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में महंगाई की दर ऊंची रह सकती है पर वर्ष की दूसरी छमाही में यह नीचे आ जाएगी। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यहां मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक के निष्कर्ष और निर्णयों की जानकारी देते हुए कहा कि आपूर्ति की राह में अड़चने बनी हुई हैं इससे तमाम वर्ग की चीजों पर मुद्रास्फीति का दबाव है।