अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों की पिछले दो दिनों की तेजी का असर गुरुवार को घरेलू स्तर पर दिखा जहां पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया।
दिल्ली में गुरुवार की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 101.54 रुपये और मुंबई में 107.55 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँच गई ।
अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
दिल्ली में डीजल 15 अप्रैल के बाद पहली बार सोमवार को 16 पैसे सस्ता होकर 89.72 रुपये प्रति लीटर पर आया था लेकिन आज फिर 15पैसे बढ़कर 89.87 रुपए प्रति लीटर हो गया।
चुनाव ड्यूटी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के आश्रितों को योगी सरकार देगी मुआवजा
दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपये और डीजल 8.45 रुपये महँगा हुआ था। जुलाई में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.73 रुपये और डीजल की कीमत 71 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।
देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:
शहर का नाम——पेट्रोल रुपये/लीटर——डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली————— 101.54—————— 89.87
मुंबई-—————107.54—————— 97.45
चेन्नई—————-102.23-—————–94.39
कोलकाता————101.74—————-—93.02