Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो महीने बाद इस दिन से खुल जाएंगे सभी ऐतिहासिक स्थल

tajmahal

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते 16 अप्रैल से बंद ताज महल, लाल किला, कुतुब मीनार सहित देश के सभी संरक्षित स्मारक 16 जून से आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे।

लॉकडाउन के कारण पूरे दो महीने के बाद सभी स्मारक खोले जा रहे हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। स्मारक में प्रवेश के लिए कोरोना से बचाव के सभी उपाय करने जरूरी होंगे।

केन्द्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री प्रहलाद ने ट्वीटर पर जानकारी सांझा करते हुए कहा कि एएसआई ने सभी स्मारकों को विधिवत खोलने की स्वीकृति दे दी है। पर्यटक कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं।

राम मंदिर ट्रस्ट के घोटाले पर देश को जवाब दें प्रधानमंत्री : कांग्रेस

उल्लेखनीय है कि पिछले साल यानी 2020 में भी कोरोना संक्रमण के कारण ताज महल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत देशभर के केंद्रीय संरक्षित स्मारकों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में 15 जून तक ताज महल बंद रखने के आदेश थे। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने पर पर्यटन से जुड़े लोगों ने ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को भी खोलने के लिए मांग उठाई थी ।

Exit mobile version