Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विक्की, अक्षय के बाद अब भूमि और शुभांगी हुए कोरोना का शिकार

विक्की, अक्षय के बाद अब भूमि और शुभांगी हुए कोरोना का शिकार

विक्की, अक्षय के बाद अब भूमि और शुभांगी हुए कोरोना का शिकार

भारत में एक बार फिर से कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। महामारी की दूसरी लहर के बाद कई राज्यों में काफी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप महाराष्ट्र में सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। फिल्म इंडस्ट्री पर भी कोविड-19 का कुप्रभाव बढ़ता जा रहा है। सेलेब्स लगातार इस महामारी के शिकार हो रहे हैं। बीते समय अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी थी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और वह होम क्वारंटीन हैं। अब ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में उनकी अभिनेत्री रहीं भूमि पेडनेकर कोविड 19 की चपेट में आ गई हैं। इसके अलावा ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के अभिनेता विक्की कौशल भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

कोविड संक्रमण पर योगी सरकार सख्त, चुनाव सभा में 5 से ज्यादा लोगों की भीड़ पर पाबन्दी

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर लिखा है ‘आज मुझमें कोविड 19 के हल्के लक्षण मिले हैं। लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही हूं और खुद को आइसोलेट कर लिया है। डॉक्टरों और स्वास्थ्य जानकारों की तरफ से दिए गए दिशा निर्देशों को मैं फॉलो कर रही हूं। अगर आप मेरे संपर्क में आए हैं तो कृपया जल्द जांच करवा लें। मैं स्टीम, विटामिन सी और खानपान का ध्यान रख रही हूं।’ ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अपनी चुलबुली हरकतों से दर्शकों का मन मोहने वाली शुभांगी अत्रे भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। इसके साथ ही वे कोरोना को लेकर सावधानियां बरत रही हैं।

 

Exit mobile version