Xiaomi ने इस साल की शुरुआत में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया था। कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Mi Mix Fold था। इस स्मार्टफोन का डिजाइन Galaxy Z Fold 2 की तरह और फीचर भी इसी तरह थे। शाओमी का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। शाओमी का यह स्मार्टफोन कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया है। अब कंपनी के एक और फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन के बारे में जानकारी सामने आ रही है। लीक रिपोर्ट की माने तो अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन में शाओमी पहले से बेहतर हिंज मैकेनिज्म के साथ पेश किया जा सकता है। यहां हम आपको शाओमी के फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Xiaomi का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन
Xiaomi इस साल नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इसकी स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गई हैं। टिपस्टर Digital Chat Station की रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग Mi foldable स्मार्टफोन प्रोएक्टिव अंडर स्क्रीन टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा सकता है। शाओमी अपने अपकमिंग फोल्डेब स्मार्टफोन के इंटरनल स्ट्रैक्चर को पहले ही टेस्ट कर चुका है। इस फोन में कंपनी ने अंदर की ओर फोल्ड होने वाले मैकेनिज्म का यूज किया है। इसके साथ ही इस फोन में कंपनी ने पहले से बेहतर फोल्डेबल हिंज मैकेनिज्म को यूज किया है। Xiaomi के इस फोल्डेबल फोन में दो डिस्प्ले होंगे। शाओमी के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की डिस्प्ले Samsung का है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और आउटर डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz है। शाओमी का यह फोल्डेबल फोन Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 108MP कैमरा सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है।
गुड़गांव में एयरटेल ने शुरू किया 5G नेटवर्क का ट्रायल, कुछ इतनी मिली स्पीड
शाओमी के इस अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स ऑरिजनल Mix Fold की तरह हो सकते हैं। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि शाओमी के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन इस साल के चौथे क्वार्टर में पेश किया जा सकता है।