Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सालों बाद सड़कों पर जीप दौड़ाते दिखें लालू प्रसाद, दिखा सालों पुराना टशन स्टाइल

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बुधवार सुबह पटना की सड़कों पर जीप चलाते हुए नजर आए। उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। अब इस पर बिहार में सियासी घमासान भी शुरू हो गया है।

लालू ने खुद अपने ट्विटर हैंडलर से वीडियो जारी किया, इसमें वह वन सीटर जीप चलाते नजर आ रहे हैं। मगर उसी जीप में कई और लोग भी सवार हैं।

लालू प्रसाद यादव बिना सीट बेल्ट लगाए जीप चलाते हुए वीडियो में दिख रहे हैं। लालू के इसी वायरल वीडियो को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने उन पर निशाना साधा है।

जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने सवाल पूछा है कि लालू प्रसाद जिनकी उम्र तकरीबन 75 वर्ष की हो गई है क्या उनके पास गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस है? साथ ही नीरज कुमार ने कहा लालू ने बिना सीट बेल्ट लगाए ही कई लोगों को बैठाया, जो मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन भी है। लालू के ऊपर पहले से ही कई मुकदमे चल रहे हैं और ऐसा ना हो कि अब मोटर व्हीकल कानून के उल्लंघन पर भी उनके ऊपर मामला दर्ज हो जाए।

श्रमिकों के कल्याण के लिए भाजपा सरकार ने खोला खजाने का द्वार: स्वामी प्रसाद मौर्य

वहीं, आरजेडी ने लालू का बचाव करते हुए जनता दल यूनाइटेड पर पलटवार किया और कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी को “लालू फोबिया” हो गया है और इसी कारण वह किसी न किसी प्रकार से लालू प्रसाद यादव को को विवादों में खींचने की कोशिश करते हैं।

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जी का सांकेतिक रूप से जीप चलाना इस बात की ओर भी इशारा करता है कि वह आज भी बिहार में सरकार चलाने में सक्षम है।

Exit mobile version