रायबरेली। जिले में अघोरी बाबा की धारदार हथियार से काटकर हत्या (Murder) की गई। बाबा गांव के बाहर अपनी पत्नी के साथ कमरा बनाकर रहते थे। अघोरी बाबा मोहननाथ के नाम से प्रसिद्ध बाबा तंत्र मंत्र का काम करते थे। पुलिस ने नामजद हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला सलोन थाना इलाके के मूर्तजानगर गांव का है। यहां गांव के बाहर अघोरी बाबा मोहन नाथ अपनी पत्नी द्रौपदी बंगाली के साथ रहते थे। शनिवार रात को अज्ञात बदमाशों ने बाबा की धारदार हथियार से काटकर हत्या (Murder) कर दी। इस दौरान विरोध करने पर आरोपियों ने द्रौपदी बंगाली पर भी हमला किया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि बाबा और उसकी पत्नी के जानने वाले सुखदेव और संजय बंगाली के बीच तंत्र मंत्र के मामले में विवाद हुआ था। दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और यहां मिठाई का कारोबार करते हैं। पुलिस ने मृतक बाबा की पत्नी द्रौपदी बंगाली से मिली तहरीर के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।
इधर, अघोरी बाबा की हत्या की खबर फैलते ही गांव में शोक और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बाबा बीते कई सालों से मंदिर में पूजा-पाठ करते थे और सभी के प्रिय थे। लोगों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को सख्त सजा दी जाए।