पंजाब में गन्ना किसानों का आंदोलन जारी है। राज्य सरकार से गन्ने के समर्थन मूल्य की मांग को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रेलवे ट्रैक पर डटे किसान राज्य सरकार से गन्ने की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। आंदोलनकारी किसानों ने पंजाब बंद का ऐलान किया है।
किसानों के अनिश्चितकालीन धरने-प्रदर्शन की वजह से नेशनल हाईवे से लेकर रेलवे ट्रैक तक पर जाम लगा है। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि अगर सरकार की ओर से आज शाम तक बातचीत का प्रस्ताव नहीं मिलेगा तो पंजाब बंद बुलाएंगे।
मेरठ से प्रयागराज तक बनेगा उत्तर भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे : योगी
रेलवे ट्रैक पर किसानों के धरने की वजह से दिल्ली, अमृतसर और चंडीगढ़ से चलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। वहीं, नेशनल हाईवे पर भी ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।