Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अग्नि प्राइम मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण, 1500 किमी हैं मारक क्षमता

भारत ने मिसाइल तकनीक में सोमवार को नई सफलता का एक और आसमान छू लिया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा विकसित मिसाइल अग्नि प्राइम का आज सुबह परीक्षण किया गया। अग्नि सीरीज की मिसाइल्स में सबसे आधुनिक अग्नि प्राइम की मारक क्षमता 1,000 से 1,500 किलोमीटर है। भारत ने आज सुबह 10:55 बजे ओडिशा के तट पर अग्नि सीरीज की एक नई मिसाइल अग्नि-प्राइम का सफल परीक्षण किया।

सूत्र ने कहा कि नई परमाणु-सक्षम मिसाइल पूरी तरह से कंपोजिट मैटेरियल से बनी है और यह परीक्षण बिल्कुल प्लान के मुताबिक हुआ. कहीं कोई दिक्कत नहीं आई अग्नि प्राइम को मोबाइल लॉन्च से भी फायर कर सकेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई ने डीआरडीओ के अधिकारियों के हवाले से कहा, ‘पूर्वी तट के किनारे स्थित टेलीमेट्री और रडार स्टेशनों ने मिसाइल पर नज़र रखी और निगरानी की। पूरा लॉन्च प्लान के अनुसार हुआ। सटीकता के साथ सभी मिशन पूरे किए।’

पहली बार 1989 में अग्नि का हुआ था परीक्षण

आंकड़ों के अनुसार, ‘अग्नि प्राइम’ एक छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 1000 किमी से 1500 किमी होगी। यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है जो लगभग 1,000 किलोग्राम का पेलोड या परमाणु शस्त्र ले जा सकती है।

यूपी को बचाना है, 2022 में बसपा को लाना है : मायावती

डबल स्टेड वाली मिसाइल ‘अग्नि-1’ की तुलना में हल्की और अधिक पतली होगी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अग्नि प्राइम को 4,000 km रेंज वाली अग्नि 4 और 5,000 km वाली अग्नि पांच में इस्तेमाल होने वाली तकनीक को मिलाकर बनाया गया है।

भारत ने पहली बार साल 1989 में अग्नि का परीक्षण किया था। उस वक्त इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 से 900 किलोमीटर थी। साल 2004 में इसे सेना में शामिल किया गया था। भारत अब तक अग्नि सीरीज की पांच मिसाइल्स विकसित कर चुका है।

Exit mobile version