Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जारी हो गया अग्निपथ आर्मी भर्ती का शेड्यूल, जानें किस राज्य में कब होगी रैली

Agniveer Recruitment Rally

Agniveer Recruitment Rally

इंडियन आर्मी अग्निवीर (Agnipath Army Recruitment) भर्ती के रजिस्ट्रेशन शुरू होने से पहले राज्यवार अग्निवीर भर्ती रैली की तिथियां जारी कर दी गई हैं। अभ्यर्थी joinindianarmy.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनके राज्य में भर्ती रैली किस तारीख को आयोजित होगी।

ज्वॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर वर्ष 2022-2023 का जोनवाइज रैली शेड्यूल जारी किया गया है जिसके देखकर अग्निवीर बनना चाह युवा अपनी प्रैक्टिस की रणनीति बना सकते हैं। ये भर्ती रैलियां 10 अगस्त से शुरू होंगी और 22 दिसंबर तक चलेंगी।

इन भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर 1 जुलाई 2022 से शुरू होगी। अग्निवीरों में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ‌‌ट्रेड्समैन (8वीं) के पदों पर भर्ती की जाएगी। भारतीय सेना में पहले चरण में 25000 अग्निवीरों की भर्ती होगी।

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती शेड्यूल में यह बताया गया है कि किस जोन की भर्ती रैली कहां, किस डेट को आयोजित होगी और इसमें कौन कौन से जिले के युवा कवर किए जाएंगे। हालांकि नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि यह शेड्यूल संभावित है। परिस्थितियों के मुताबिक इसमें बदलाव किया जा सकता है। संबंधित आर्मी रिक्रूटिंक ऑफिस द्वारा इस संबंध में प्रिंट मीडिया या joinindianarmy.nic.in पर सूचित किया जा सकता है।

यहां देखें कब है किस राज्य में कब है आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती की अहम तिथियां ( Indian Army Agniveer Recruitment Dates )

– थल सेना अग्निवीर भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे – 1 जुलाई 2022 से

– भर्ती रैली का आयोजन – दूसरा सप्ताह, अगस्त 2022

– पहले बैच की लिखित परीक्षा- 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022

– ट्रेनिंग सेंटर में पहला बैच रिपोर्ट करेगा – दिसंबर 2022

Jamia Hamdard में शुरू हो गया एडमिशन प्रोसेस, ऐसे करें अप्लाई

– दूसरे बैच की लिखित परीक्षा का आयोजन – जनवरी 2023

– ट्रेनिंग सेटर में दूसरा बैच रिपोर्ट करेगा- फरवरी 2023

– अग्निवीरों का पहला बैच ट्रेनिंग के बाद यूनिट में रिपोर्ट करेगा- जुलाई 2023

Exit mobile version