Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अग्निवारों के लिए खुशखबरी, अब CISF में भी मिलेगा 20 फीसदी आरक्षण

cisf

cisf

सेना में अग्निवीर के तहत भर्ती होने वाले युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की भर्तियों (Govt jobs 2023) में पूर्व अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. इस संबंध में सरकार ने आदेश किया है. जारी अधिसूचना के अनुसार पूर्व अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में छूट दी जाएगी.

CISF की ओर से निकाली जानें वाली भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों को अधिकतम आयु सीमा में भी छूट मिलेगी. उम्र सीमा में छूट इस बात पर निर्भर करेगी कि आवेदक अग्निवीर के पहले बैच के हैं या बाद के बैच के. वहीं गृह मंत्रालय ने हाल ही में ऐसी ही घोषणा पूर्व अग्निवीरों के लिए बीएसएफ की भर्तियों के लिए भी किया था.

भारतीय सेना में जल्द करें आवेदन

भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के जरिए 20 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की लास्ट डेट 15 मार्च थी, जिसे अब 20 मार्च तक आगे बढ़ाया गया है. अग्निवीर के तहत भारतीय सेना स्टोर कीपर, क्लर्क और टेक्निकल सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां करेगा. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

कोल्ड स्टोरेज हादसे में अबतक आठ की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

बता दें कि इस बार भर्ती रैली का आयोजन लिखित परीक्षा के बाद किया जाएगा. परीक्षा में सफल अभ्यर्थी की भर्ती रैली में शामिल होने के लिए योग्य होंगे. इस संबंध में भारतीय सेना ने नोटिफिकेशन भी जारी किया था.

अग्निवीर वायु पदों के लिए आज से करें आवेदन

भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु पदों के लिए आज, 17 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी 31 मार्च 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in के जरिए ही करना होगा. अन्य किसी माध्यमों से किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पूर्व में जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.

Exit mobile version