सेना में अग्निवीर (Agniveers) के तहत भर्ती होने वाले युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. अग्निवीरों को बीएसएफ की ओर से निकाली जानें वाली भर्तियों (Govt jobs 2023) में आरक्षण मिलेगा. साथ ही अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
केंद्र सरकार ने बीएसएफ में होने वाली रिक्तियों में पूर्व-अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा की है. साथ ही अधिकतम आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी, जो इस बात पर निर्भर करता है कि वे पहले बैच का हिस्सा हैं या बाद के बैचों का. गृह मंत्रालय ने 6 मार्च की एक अधिसूचना के माध्यम से यह घोषणा की है.
अग्निवीर (Agniveers) वायु पदों के लिए इस डेट से करें आवेदन
वायु सेना में अग्निवीर वायु पदों के लिए 17 मार्च 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 31 मार्च 2023 तक चलेगी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर पूर्व में जारी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. परीक्षा 20 मई 2023 को आयोजित की जाएगी.
भारतीय सेना ने बदली है चयन प्रक्रिया
वहीं इस बार भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती चयन प्रक्रिया में भी बदलाव किया है. इस बार पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, इसमें सफल अभ्यर्थियों को भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा. पहले लिखित परीक्षा का आयोजन बाद मे किया जाता है और भर्ती रैली पहले आयोजित की जाती थी.
UGC NET Phase 5 एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
भारतीय सेना ने भर्ती रैली में होने वाली भारी भीड़ को कम करने के लिए प्रक्रिया में बदलाव किया है. अब वहीं अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल हो सकेंगे, जो लिखित परीक्षा में पास होंगे.