Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अग्निवीरवायु भर्ती रिजल्ट जारी, यहां पर करें चेक

IAF Agniveer Vayu

IAF Agniveer Vayu

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीरवायु भर्ती (Agniveervayu Recruitment) के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्‍ट और सेलेक्‍शन स्‍टेटस आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा। रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक नीचे दिया गया है।

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस अनुसार, “24 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक आयोजित ऑनलाइन अग्निवीरवायु इंटेक 01/2022 के लिए रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है और इसे वेबसाइट पर कैंडिडेट लॉगिन सेक्‍शन में देखा जा सकता है। इसके अलावा, सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को SMS और ईमेल के माध्‍यम से जानकारी दी जा रही है।”

IAF Agniveer Result 2022: ऐसे करें डाउनलोड

स्‍टेप 1: एयरफोर्स अग्निपथ की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।

स्‍टेप 2: अब होमपेज पर कैंडिडेट्स लॉगिन सेक्‍शन पर पहुंचें।

स्‍टेप 3: अब अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन करें।

स्‍टेप 4: अपनी प्रोफाइल में रिजल्‍ट के टैब पर क्लिक करें।

स्‍टेप 5: रिजल्‍ट चेक करें और अपने पास सेव कर लें।

देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, हिंदी में ली शपथ

भारतीय वायु सेना ने 24 जुलाई 2022 को ‘अग्निपथ’ योजना के तहत परीक्षा आयोजित की थी। IAF के अनुसार, लाखों उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है। परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को PSL राउंड के लिए बुलाया जाएगा जो 01 दिसंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों का नामांकन 11 दिसंबर 2022 को होगा।

Exit mobile version