Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आगरा : इंडियन ओवरसीज बैंक में 56 लाख रुपये की लूट

इंडियन ओवरसीज बैंक में 56 56 lakh rupees robbed in Indian Overseas Bank लाख रुपये की लूट

इंडियन ओवरसीज बैंक में 56 लाख रुपये की लूट

आगरा। ताज नगरी आगरा में मंगलवार शाम को थाना सदर क्षेत्र के रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में 56 लाख रुपये की लूटकर बदमाश फरार हो गए हैं। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। आगरा के एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में लूट की सूचना मिली थी।

इसी सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बैंक परिसर में जांच पड़ताल की। एसपी सिटी के मुताबिक कुछ चार लड़कों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जो हथियारों से लैस थे। उन्होंने बताया कि बैंक परिसर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी।

सपा के पूर्व मंत्री समेत 200 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बैंक में घुसते ही हथियार के बल पर कैशियर से 56 लाख रुपये लूट लिए। बैंक मैनेजर की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी व आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से बदमाशों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version