Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आगरा : ATS ने पांच लाख 97 हजार के जाली नोट किए बरामद, दो गिरफ्तार

thieves arrested

thieves arrested

उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जाली नोटो का धंधा करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को आगरा से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच लाख 97 हजार रुपये की जाली मुद्रा बरामद की।

एटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एटीएस को सूचना प्राप्त हुई कि मालदा, पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी उत्तर प्रदेश और एनसीआर में की जा रही है ।

उन्होंने बताया कि एटीएस को जानकारी मिली कि बांग्लादेश से जाली भारतीय मुद्रा लाकर उत्तर प्रदेश और एनसीआर में परिचालन करने वाला एक गिरोह प्रकाश में आया जिसमें तहसीन खान, मोहम्मद वसीम और उसके अन्य सहयोगी शामिल थे ।

कर्नाटक में कोरोना के 2576 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 8.30 लाख के करीब

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर एटीएस ने कल आगरा से बुलंदशहर निवासी तहसीन खान और सीतामढ़ी बिहार निवासी मो. वसीम को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 5,97,000 रुपये की जाली मुद्रा बरामद की गई। बरामद सभी नोट 500-500 रुपये के हैं। उन्होंने बताया कि नोटों के अलावा छह मोबाईल (स्मार्ट फ़ोन) आदि बरामद किए गये।

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि यह मुद्रा बांग्लादेश से मालदा,पश्चिम बंगाल लाई जाती है। एटीएस इस संबंध में आरोपियों से विस्तृत से पूछताछ जारी है।

उन्होंने बताया कि अग्रिम कार्रवाई के लिए गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस कस्टडी रिमांड लिया जाएगा जिससे कि भारतीय जाली मुद्रा की तस्करी एवं परिचालन के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

Exit mobile version