Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आगरा बस हाईजैक : मास्टरमाइंड प्रदीप गुप्ता की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली

आगरा बस हाईजैक

आगरा बस हाईजैक

नई दिल्ली। आगरा से  यात्री बस को अगवा करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच गुरुवार तड़के मुठभेड़ हो गई है। थाना फतेहाबाद पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश का नाम प्रदीप गुप्ता बताया जा रहा है। उसका नाम बस हाईजैक के मामले में सामने आ रहा था।

पुलिस ने घायल प्रदीप गुप्ता को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मास्टरमाइंट प्रदीप से पुलिस के आला अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है।  साथ ही बाकी बदमाशों की तलाश जारी है।

ये है पूरा मामला

कल सुबह 3 बजे गुरुग्राम से झांसी के मऊरानीपुर, छतरपुर, पन्ना के लिए 34 यात्रियों को लेकर एक प्राइवेट बस निकली थी। बस जैसे ही आगरा के दक्षिणी बाईपास के आगे पहुंची, तभी बस को कुछ लोगों ने ओवरटेक किया और बताया कि गाड़ी पर फाइनेंस है और किश्त समय से नहीं दिया जा रहा है।

कार सवार लोगों ने कहा कि हम बस को ले जा रहे हैं। इन लोगों ने ड्राइवर और कंडक्टर को अपने साथ जाइलो में बैठा लिया और कार में सवार एक शख्स बस को चलाकर ले जाने लगा। बस में सवार यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं थी। बाद में बस के यात्रियों को उतारकर दूसरी गाड़ी से झांसी भेज दिया गया।

कल ही अगवा की गई बस को इटावा से बरामद कर लिया गया था। इसके साथ ही बदमाशों की तलाश शुरू हो गई थी। आज सुबह फतेहाबाद में कुछ बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश को गोली लगी है। बाकी बदमाशों की तलाश जारी है।

Exit mobile version