इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के ऊसराहार इलाके में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर निजी बस के पलटने से करीब 30 बस यात्री घायल हो गए ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने गुरूवार को बताया कि बस दिल्ली से बिहार के मधुबनी जा रही थी जिसमें 45 यात्री सवार थे। मध्य रात्रि करीब 12 बजे कुदरैल गॉव के पास लखनऊ की तरफ माइल स्टोन 132 पर चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। चीखपुकार सुनकर ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
रूस : कोमांडोर्स्की द्वीप में भूंकप के झटके महसूस किए, तीव्रता 5.0 मापी गई
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शीशे तोड़े और घायल यात्रियों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल 30 सवारियों को सैफई मेडकिल यूनीवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार दिया गया है। सुबह तक 30 में से 14 यात्रियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जबकि 16 लोगो अभी भर्ती है।
उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। हादसे के बाद से बस चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है ।