आगरा। मार्च से बंद चल रही आगरा-मुंबई फ्लाइट (Agra-Mumbai flight ) सेवा को इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airlines) ने पांच मई से फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। इसके साथ-साथ दो जून से शुरू होने जा रही आगरा-अहमदाबाद फ्लाइट सेवा के लिए बुकिंग शुरू करा दी गयी है।
5 मई से शुरू होगी आगरा-मुंबई फ्लाइट (Agra-Mumbai flight )
विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइन के मुताबिक, आगरा-मुंबई फ्लाइट सेवा (Agra-Mumbai flight ) को 05 मई से फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है। उल्लेखनीय है कि आगरा-मुंबई फ्लाइट सेवा (Agra-Mumbai flight ) को इंडिगो एयरलाइन द्वारा 25 मार्च को बिना किसी कारण के बंद कर दिया गया था।
इन जिलों से इंटरनेशनल फ्लाइट का सफर होगा आसान, भरेंगे विकास की नई उड़ान
इसके बाद से आज फिर से कंपनी ने इसे शुरू करने का फैसला लिया है। पांच मई से फिर से शुरू होने जा रही यह सेवा हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलेगी। आगरा-मुंबई फ्लाइट (Agra-Mumbai flight ) अपराह्न ढाई बजे खेरिया एयरपोर्ट आएगी और अपराह्न 03 बजे फिर से मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी।
आगरा-मुंबई फ्लाइट के साथ-साथ आगरा-अहमदाबाद फ्लाइट सेवा भी अगले माह जून से शुरू होने जा रही है। दो जून से शुरू होने जा रही इस फ्लाइट सेवा के लिए बुकिंग भी शुरू करा दी गयी है। वर्तमान में आगरा से तीन शहरों- बेंगलुरु, भोपाल और लखनऊ के लिए फ्लाइट सेवा उपलब्ध है।