Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आगरा : पटाखा गोदाम में विस्फोट से तीन की मौत और सात लोग घायल

पटाखा गोदाम में विस्फोट से दो की मौत

पटाखा गोदाम में विस्फोट से दो की मौत

आगरा। आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आजमपाड़ा में रविवार दोपहर एक धमाके ने सभी को हिला दिया है। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि करीब एक किलोमीटर दूर तक लोगों को सुनाई दी है। लोग घबरा कर घरों से बाहर निकल आए हैं। आसपास के लोगों को सिर्फ धुआं ही धुआं दिखाई दिया। बताया गया है कि आतिशबाज चमन मंसूरी का यह गोदाम है, जहां धमाका हुआ है।

एलपीजी सिलिंडर में लीकेज से आग लगी और आग पटाखों तक पहुंच गई। जिस घर में धमाका हुआ उनका मुगल फायरवर्क्स के नाम से आतिशबाजी का ब्रांड है। इसका लाइसेंस गांव मिढ़ाकुर का है। फैक्टरी शाहगंज क्षेत्र में चल रही थी। धमाका इतना तेज था कि आस पास के मकानों में दरार आ गई।

इमरान खान बोले- नवाज शरीफ जनरल जिया के जूते साफ कर पाई थी सत्ता

शाहगंज के आजमपाड़ा में धमाके की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में भी दहशत फैल गई। घरों के दरवाजे और खिड़कियां भी हिल गए। धमाके की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं हैं।
एसपी सिटी बोत्रे प्रमोद रोहन ने बताया कि धमाका चमन मंसूरी के घर हुआ है, इस हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है और सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि घर में रहने वालों के अंगों के चिथड़े उड़ गए। आसपास के घरों की छतों पर शेरू के परिजनों के अंग बिखरे पड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सिलिंडर में विस्फोट के बाद घर में रखी आतिशबाजी में धमाका हुआ। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Exit mobile version