Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईपीएल और सीपीएल क्रिकेट बोर्ड के बीच हुआ समझौता, जानिए क्या

Agreement between IPL and CPL Cricket Board, know what

Agreement between IPL and CPL Cricket Board, know what

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बचे हुए मैचों को पूरा करने के लिए कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) की तारीखों में बदलाव के आग्रह पर सहमत हो गया है। दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच हुए समझौते के तहत अब आईपीएल और सीपीएल दोनों टूर्नामेंट एक दूसरे से टकराए बिना आयोजित हो सकेंगे।

सीपीएल के आयोजकों ने बीसीसीआई के आग्रह को स्वीकार करते हुए सीपीएल की तारीखों को आगे बढ़ा दिया है, ताकि 14 सितंबर के बाद उपलब्ध सीमित विंडो में आईपीएल को पूरा किया जा सके, तब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे से फ्री हो जाएगी। आयोजक जल्द ही सीपीएल का नया शेड्यूल जारी कर सकते हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह की सीपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीओओ) पीट रसेल से मुलाकात के बाद बीसीसीआई और सीपीएल अधिकारियों की ओर से नई व्यवस्था पर सहमति व्यक्त जताई गई है।

रोहित शर्मा ने कीवी टीम के बॉलिंग अटैक को लेकर खुलकर रखी अपनी राय

बीसीसीआई सचिव ने क्रिकेट वेस्टइंडीज में अपने समकक्षों से भी बात की है, जिसके बाद कैरेबियाई क्रिकेट अधिकारियों ने सीपीएल शेड्यूल में बदलाव करने पर सहमति जताई है। समझा जाता है कि सीपीएल अब 25 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित होगा, जिससे बीच में ही स्थगित आईपीएल का बचे हुए मैच 18 या 19 सितंबर के आसपास फिर से शुरू हो सकेगा। मूल रूप से सीपीएल 28 अगस्त से 19 सितंबर तक होना था। सीपीएल ने 27 अप्रैल को कहा था कि सेंट किट्स एंड नेविस में 28 अगस्त से टूर्नामेंट शुरू होगा और कुल 33 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 26 अगस्त को भी शुरू हो सकता है, ताकि पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट और सीपीएल की शुरुआत के बीच 24 घंटे से अधिक का अंतर हो। टेस्ट मैच 24 अगस्त को समाप्त होना है।

 

Exit mobile version