नई दिल्ली। इंटरनैशनल मॉनेटरी फंड की चीफ एकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ ने एक बयान में कहा है कि देश में कुछ ही दिनों पहले लागू हुए कृषि कानूनों में किसानों की आय कई गुना बढ़ाने की क्षमता है। लेकिन आपको बता दें कि चीफ एकोनॉमिस्ट ने यह भी कहा है कि कमजोर किसानों को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर भारतीय कृषि को सुधारों की जरूरत है।
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों की बादशाहत कायम
अमेरिका के वाशिंग्टन में स्थित वैश्विक वित्त संस्थान की चीफ एकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ ने कहा कि भारत में ऐसे भी कई क्षेत्र हैं, जहां काफी सुधारों की काफी जरूरत है। भारत की केंद्र सरकार ने साल 2020 सितंबर में तीनों कृषि कानूनों को लागू किया गया था, और इन्हें कृषि क्षेत्र में बड़े सुधारों के रूप में पेश किया गया हैष।