Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कृषि विधेयक किसानों के हक में है, विपक्ष गलतफहमी पैदा कर रहा है : नीतीश

नीतीश कुमार

नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि सुधार विधेयकों को लेकर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों के जारी विरोध के बीच आज कहा कि विधेयक के बारे में अनावश्यक गलतफहमी पैदा की जा रही है, यह किसानों के हक में है ।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुमार ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय से बाहर निकलते समय पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कृषि विधेयक किसानों के हक में है। उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाला है वह अधिकांश लोगों से मिलकर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित फीडबैक लेते हैं।

यूपी में सहायक अध्यापक के 31661 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, शासनादेश जारी

मुख्यमंत्री ने कृषि विधेयक से संबंधित सवाल का जवाब देते हुये कहा कि उनकी सरकार ने वर्ष 2006 में ही प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) द्वारा खरीद शुरू की और पैक्स को विकसित किया गया इसलिये बिहार की स्थिति दूसरी है। उन्होंने कहा कि पैक्स का चुनाव जिस तरह से किया गया और पैक्स द्वारा जिस तरह अधिकतम अधिप्राप्ति होती है, यह सब जानते हैं। पहले यह कहां होता था।

श्री कुमार ने सवालिया लहजे में कहा कि यहां अनाज की खरीद का काम कहां होता था। यहां जो काम उनकी सरकार ने किया उसी रास्ते पर पूरा देश बढ़ चला है । इसके बारे में अनावश्यक गलतफहमी पैदा की जा रही है। ये विधेयक किसानों के हक में है।

Exit mobile version