Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि क्षेत्र के लिए दी 6288.41 लाख की स्वीकृति

surya pratap shahi

surya pratap shahi

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को प्रदेश में कृषि क्षेत्र में गति प्रदान करने के लिए 6288.41 लाख की स्वीकृतियां जारी की।

श्री शाही ने बताया कि विभिन्न परियोजनाओं के 6288.41 लाख रुपये औपचारिक आदेश निर्गत करने के लिए कृषि अनुभाग को निर्देशित कर दिया गया है। स्वीकार की गई धनराशि में से नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलॉजी एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (कृषि यंत्रीकरण) के अंतर्गत 4050.05 लाख रुपये, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत पर-ड्राप-मोर-क्रॉप योजना हेतु 1682.82 लाख रुपये और खेत-तालाब योजना हेतु 555.54 लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं।

प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर 94.7 प्रतिशत हुआ : अमित मोहन

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य होने के उपरांत प्रभार वाले जनपदों में कोरोना मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं गेहूं खरीद और किसानों के भुगतान की स्थिति का जायजा लेने के बाद आज लगभग डेढ़ माह उपरांत विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में महत्वपूर्ण पत्रावलियों का निस्तारण किया।

Exit mobile version