Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विभिन्न गेहूं क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

surya pratap shahi

surya pratap shahi

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही ने आज जनपद देवरिया के विभिन्न गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी देवरिया श्री आशुतोष निरंजन उनके साथ रहे। श्री शाही ने खाद्य विभाग की विपणन शाखा गौरीबाजार, आदर्श सहकारी संघ भटौली, पीसीएफ हरेरामपुर, खाद्य विभाग की विपणन शाखा बैतालपुर, साधन सहकारी समिति पहाड़पुर, पीसीएफ परसिया मल्ल के क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

कृषि मंत्री ने बताया कि सोशल मीडिया, दूरभाष पर और अन्य स्रोतों से विभिन्न क्रय केंद्रों की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिनका संज्ञान लेते हुए निरीक्षण की कार्यवाही की गई है। खरीद केन्द्र पर आने वाले किसान को उपज के विक्रय में किसी तरह की परेशानी नहीं आए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को क्रय की गई फसलों के भण्डारण और उसके उठान की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में पुनः शिकायत प्राप्त हुई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

श्री शाही को खाद्य विभाग की विपणन शाखा गौरीबाजार से उठान की शिकायत प्राप्त हुई थी। उन्हें अवगत कराया गया कि उठान की समस्या का निराकरण कर दिया गया है। साथ ही 18 मई तक जिन किसानों से खरीद हुई है, उनका भुगतान हो गया है, शेष किसानों का शीघ्र भुगतान कर दिया जाएगा। आदर्श सहकारी संघ भटौली क्रय केंद्र की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

कोरोना की लड़ाई में विपक्ष की भूमिका नकारात्मक : योगी

उन्होंने खाद्य विभाग की विपणन शाखा बैतालपुर में अनाज के भण्डारण की उचित व्यवस्था और उठान की समस्या का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त साधन सहकारी समिति पहाड़पुर में बोरे की कमी, उठान की समस्या एवं खरीद बंद पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और इन्हें शीघ्र ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। पी0सी0एफ0 परसिया मल्ल क्रय केंद्र पर खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान आर0एम0ओ0, डिप्टी आर0एम0ओ0 एवं प्रबन्ध निदेशक, पीसीएफ भी मौजूद रहे।सूर्य प्रताप शाही ने कृभको तथा इफको से प्राप्त आक्सीजन कंसंट्रेटर, माक्स सीएमओ को सौंपा

उत्तर प्रदेश के देवरिया में आज प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृभको तथा इफको खाद-बीज कम्पनी से प्राप्त 16 ऑक्सीजन कंसेंट्रटर तथा 1500 N95 मास्क विकास भवन में जिलाधिकारी और सीएमओ को सौंपा।

प्रतिदिन आने वाले कोरोना मामलों में 90 प्रतिशत की कमी आई : सहगल

कृषि मंत्री तथा सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने इसे विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व सीएमओ डा. आलोक पाण्डेय को दिया। जिसे पथरदेवा, तरकुलवा, देसही देवरिया, बैतालपुर, पिपरादौला कदम, रामपुर कारखाना स्थित पीएचसी,सीएचसी पर भेजा जायेगा।

श्री शाही ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। इसके लिये सरकार प्रतिबद्ध है। सभी जनप्रतिनिधियों ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिये आवश्यक संसाधनों की खरीद के लिये जिलाप्रशासन को सहयोग किया है।

Exit mobile version