Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कृषि मंत्री ने लापरवाही के चलते उप निदेशक कृषि को किया निलंबित

Surya Pratap Shahi

Surya Pratap Shahi

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अयोध्या के उप निदेशक कृषि अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शाही अयोध्या के भ्रमण पर गए थे।

शाही ने फोन कर बताया कि वहां पहुंचने पर शिकायत मिली कि अशोक कुमार समय से ड्यूटी पर नहीं आते हैं और किसानों की समस्याओं के समाधान में रुचि नहीं लेते हैं।

शाही ने बताया उपनिदेशक कृषि से जब किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लंबित आवेदन पत्रों से संबंधित कार्यवाही के बारे में पूछा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

UP बोर्ड के छात्रों को प्रमोट करने के फार्मूले को CM योगी ने दी मंजूरी

इनवैलिड आधार नंबर, मिसमैच इंफॉर्मेशन आदि के प्रकरण को लेकर भी जानकारी नहीं दे सके। उन्होंने बताया कि किसानों की समस्याओं के समाधान में लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। उप निदेशक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Exit mobile version