गुजरात में अहमदाबाद शहर के सी जी रोड़ इलाके में बहुमंजिला इमारत की सातवीं मंजिल पर रविवार को अचानक आग लग गयी।
अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि दस मंजिला सिटी रत्न नामक इमारत की सातवीं मंजिल के ऑफिस में आज अपराह्न अचानक आग लग गयी।
महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार, 217 कर्मियों ने गंवाई जान
सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन ऑफिस के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया।
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले – MSP पर खत्म हुई तो पद छोड़ दूंगा
इस दौरान सातवीं और नौवीं मंजिल पर ऑफिसों में फंसे क्रमश: चार और दो कुल छह लोगों को सुरक्षित निकाला गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।